(1)'स्वागतार्थ आए हुए लोगों से घिरे श्री कृष्ण ने नगर में प्रवेश किया।' -वाक्य में संज्ञा- पदबंध है:-
(i) स्वागतार्थ आए हुए
(ii)स्वागतार्थ आए
(iii)स्वागतार्थ आए हुए लोगों से घिरे
(iv)स्वागतार्थ आए हुए लोगों से घिरे श्री कृष्ण।
(2)'मैं लिख सकता हूंँ।' वाक्य में क्रिया- पदबंध हैं:-
(i) लिख सकता
(ii) मैं लिख
(iii) मैं लिख सकता
(iv) लिख सकता हूंँ
3)'किसी की परवाह न करने वाला मैं तुझसे क्यों डरने लगा?'वाक्य में सर्वनाम पदबंध कौन- सा है:-
(i) किसी की परवाह न करने वाला मैं (ii) न करने वाला मैं (iii) किसी की परवाह (iv) तुझसे क्यों डरने लगा
(4) 'वह आलसी था इसलिए विफल हुआ।'-वाक्य रचना की दृष्टि से है:-
(i) सरल वाक्य
(ii) संयुक्त वाक्य
(iii) मिश्र वाक्य
(iv) साधारण वाक्य
(5) निम्नलिखित में मिश्र- वाक्य है:-
(i) स्वाबलंबी व्यक्ति सदा सुखी रहते हैं
(ii) शक्तिशाली की चलती है
(iii) हम मजबूर थे इसलिए मान गए
(iv) जैसे ही बम फटा, अफरा-तफरी मच गई
Answers
Answered by
0
Answer:
saral vakya
please mark me as brainiest
Similar questions