Hindi, asked by mangla3690, 9 months ago

?
1. स्वामीनाथन के मित्रों के नाम लिखिए।
2. स्वामीनाथन को पिताजी की कौन-सी बात ठीक लगी और क्यों?
3. स्वामीनाथन को अंतिम दिन परीक्षा भवन से बाहर आते हुए कैसा लग रहा था?
4. स्वामीनाथन ने छठे प्रश्न के उत्तर के बारे में क्या झूठ कहा और क्यों?
5. हैडमास्टर ने बच्चों को छुट्टियाँ किस प्रकार बिताने की सलाह दी?​

Answers

Answered by aaravs618gmailcom
9

Answer:

एस स्वामिनाथन (जन्म: 7 अगस्त 1925, कुम्भकोणम पौधों के जेनेटिक वैज्ञानिक हैं जिन्हें भारत की हरित क्रांति का जनक माना जाता है। उन्होंने १९६६ में मैक्सिको के बीजों को पंजाब की घरेलू किस्मों के साथ मिश्रित करके उच्च उत्पादकता वाले गेहूं के संकर बीज विकिसित किए। उन्हें विज्ञान एवं अभियांत्रिकी के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा सन १९७२ में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।

एम एस स्वामीनाथन

एम एस स्वामीनाथन

जन्म

७ अगस्त, १९२५

कुंबकोनाम, तमिलनाडु

राष्ट्रीयता

भारत

क्षेत्र

कृषि वैज्ञानिक

प्रसिद्धि

उच्च उत्पादन वाले गेंहू की प्रजाति का विकास

'हरित क्रांति' कार्यक्रम के तहत ज़्यादा उपज देने वाले गेहूं और चावल के बीज ग़रीब किसानों के खेतों में लगाए गए थे। इस क्रांति ने भारत को दुनिया में खाद्यान्न की सर्वाधिक कमी वाले देश के कलंक से उबारकर 25 वर्ष से कम समय में आत्मनिर्भर बना दिया था। उस समय से भारत के कृषि पुनर्जागरण ने स्वामीनाथन को 'कृषि क्रांति आंदोलन' के वैज्ञानिक नेता के रूप में ख्याति दिलाई। उनके द्वारा सदाबाहर क्रांति की ओर उन्मुख अवलंबनीय कृषि की वकालत ने उन्हें अवलंबनीय खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में विश्व नेता का दर्जा दिलाया। एम. एस. स्वामीनाथन को 'विज्ञान एवं अभियांत्रिकी' के क्षेत्र में 'भारत सरकार' द्वारा सन 1967 में 'पद्म श्री', 1972 में 'पद्म भूषण' और 1989 में 'पद्म विभूषण' से सम्मानित किया गया था।

Answered by ayushkumar852786
3

Explanation:

hope it's helpful

please Mark me as Brainlist ❤️

Attachments:
Similar questions