Hindi, asked by bansimotlani42, 8 months ago

1. स्वावलंबी व्यक्ति सदा सुखी रहते हैं। (मिश्र वाक्य में
बदलिए)​

Answers

Answered by shishir303
6

स्वावलंबी व्यक्ति सदा सुखी रहते हैं। इसका मिश्र वाक्य में परिवर्तन इस प्रकार होगा...

स्वावलंबी व्यक्ति सदा सुखी रहते हैं।

मिश्र वाक्य ➲ जो स्वावलंबी होते हैं, वे सदा सुखी रहते हैं।

✎... मिश्र वाक्य का केवल एक ही भेद होता है। मिश्र वाक्य उस वाक्य को कहते हैं, जहाँ एक से अधिक वाक्य होते हैं. जिसमें एक प्रधान वाक्य होता है, और अन्य वाक्य उस पर आश्रित उपवाक्य होते है। आश्रित उपवाक्यों प्रधान वाक्यों पर निर्भर होते हैं, और प्रधान उपवाक्य के बिना आश्रित उपवाक्य का कोई सार्थक अर्थ नही होता।

रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं...

  • सरल वाक्य
  • संयुक्त वाक्य
  • मिश्र वाक्य  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

निम्नलिखित वाक्यों के रचना के आधार पर वाक्य - भेद कलखो --

(क ) जहा- जहा हम गए , हमारा भव्य स्वागत हुआ |

(ख ) जल्दी चलिए अन्यथा गाड़ी छूट जाएगी |

https://brainly.in/question/36756189

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by kajalmandal2007
0

Answer:

hope its help you......

Attachments:
Similar questions