Hindi, asked by Amlanshu, 9 months ago

1. स्वर और व्यंजन का अंतर उदाहरण देकर समझाइए-
please say me answer tommorw is my exam​

Answers

Answered by siva197306
0

Explanation:

sorry I cannot understand

Answered by sruthii9
1

Explanation:

स्वर उन्हें कहते हैं जिनमे वर्णों का उच्चारण स्वतंत्रा के साथ हो और व्यंजन के उच्चारण में सहायक की भूमिका निभाएं वही स्वर कहलाते हैं. स्वर के उच्चारण के समय वायु किसी भी वाधा के बिना मुँह से बाहर निकलती है और जीभ उच्चारण के समय कहीं भी स्पर्श नहीं करती है.

स्वर को अंगेजी में vowels कहते हैं जो की केवल 5 माने गए हैं. जैसे की:

a, e, i, o, u

स्वर संख्या में मात्र ग्यारह होते हैं जैसे की:

अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ऋ, ए, ऐ, ओ, औ।

जब वर्णों के उच्चारण के लिए स्वर की आवश्यकता होती है उन्हें व्यंजन कहते हैं. सीधा सीधा कहें तो स्वरों के बिना व्यजंन का उच्चारण नहीं किया जा सकता है. व्यंजन को अंग्रेजी में consonants कहते हैं. जो की संख्या में 21 होते हैं. Vowels को छोड़ के सभी अक्षर consonants कहलाते हैं.

ये संख्या में 33 होते हैं.

व्यंजन के भी तीन भाग हैं:

1.स्पर्श व्यंजन

2.अन्तःस्थ व्यंजन

3.ऊष्म व्यंजन

Similar questions