Hindi, asked by wolfnotop, 16 days ago

1. स्वयंप्रकाश जी की रचना है-
(a) बालगोबिन भगत
(b) नेताजी का चश्मा
(c) लखनवी अदाज
(d) कोई भी नहीं​

Answers

Answered by dnyaneshwarkharat333
0

Answer:

please mark me as brainlest please

Explanation:

नेताजी का चश्मा गध के लेखक कौन हैं?

(A) रामवृक्ष बेनीपुरी (B) स्वयं प्रकाश (C) कमलेश्वर (D) मधु कांकरिया

2. लेखक स्वयं प्रकाश का जन्म कब हुआ था?

(A) 1950 (B) 1967 (C) 1947 (D) 1943

3. लेखक स्वयं प्रकाश मेकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर कहा नौकरी किया?

(A) मध्यप्रदेश (B) राजस्थान (C) उत्तरप्रदेश (D) दिल्ली

4. स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद लेखक कहां रहते थे?

(A) इंदौर (B) भोपाल (C) जयपुर (D) ग्वालियर

10th के बाद क्या करें? अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

5. नेताजी का चश्मा कहानी में सुभाषचंद्र बोस जी की मूर्ति किस से बनी थी?

(A) लोहा (B) संगमरमर (C) कंक्रीट (D) मिट्टी

6. नेताजी की मूर्ति किस ने बनाया था?

(A) लेखक (B) कप्तान (C) हलदार सहाब (D) मास्टर मोतीलाल

7. हलदार सहाब उस कस्बे से कितने दिनों तक गुजरा था?

(A) 1 साल (B) 2 साल (C) 3 साल (D) 4 साल

8.हलदार सहाब उस कस्बे से कितने-2 दिनों बाद गुजरता था?

(A) 7 दिन (B) 15 दिन (C) 30 दिन (D) हर 5 दिन में

9. मुर्ति कितने दिनों में बन कर तैयार हुई?

(A) 1 महीने (B) 2 महीने (C) 3 महीने (D) 4 महीने

10. मूर्ति कितनी ऊँची थी?

(A ) 2 फिट (B) 4 फिट (C) 5 फिट (D) 10 फिट

10th के बाद ITI जरूर करें ITI के बारे में जानने के लिए क्लिक करें

11. कप्तान क्या बेचता था?

(A) टोपी (B) रुमाल (C) गुब्बारे (D) चश्मा

12. कैप्टन की फोटो छापने की बात किस ने की थी?

(A) हलदार सहाब (B) पानवाला (C) लेखक (D) कोई नहीं

13. मूर्ति बने के लिए किस मास्टर को सौपा गया?

(A) संगीत मास्टर (B) ड्रॉइंग मास्टर (C) इतिहास मास्टर (D) नृत्य मास्टर

14. कैप्टेन के मर जाने के बाद मूर्ति पर किस चीज़ का चश्मा था?

(A) पत्थर की (B) लोहा की (C) सरकंडा की लकड़ी का (D) कांच की

15. लेखक की अब तक कितनी कहानी संग्रह प्रकाशित हुआ है?

(A) 10 (B) 15 (C) 20 (D) 13

16. कस्बे में कितने सिनेमाघर थे?

(A) 1 (B) 2 (C) 4 (D) 1 भी नहीं

17. लेखक ने बचपन और नौकरी का समय कहा बिताया?

(A) मध्यप्रदेश (B) उत्तरप्रदेश (C) राजस्थान (D) दिल्ली

18. लेखक स्वयं प्रकाश का जन्म कहां हुआ?

(A) इंदौर (B) भोपाल (C) जयपुर (D) ग्वालियर

19. इनमें से कौन सी कृति लेखक स्वयं प्रकाश की है?

(A) सूरज कब निकलेगा (B) आयेगे अच्छे दिन भी (C) आदमी जात का आदमी (D) सभी

Similar questions