Hindi, asked by goyal1980vandana, 4 months ago

1.सियार और भेडिए के माध्यम से लेखक ने किस पर
व्यंग्य किया है? भेड़िए किस बात से दुखी थे ?उन पर
कौन सा संकट काल आने वाला था? ​

Answers

Answered by TheUntrustworthy
2

प्रस्तुत प्रश्न पाठ "भेड़े और भेड़ियों" का है।

प्रश्न: सियार और भेड़िए के माध्यम से लेखक ने किन पर व्यंग्य किया है।

उत्तर: सियार के माध्यम से लेखक कवियों, लेखकों और बुद्धिजीविको तथा भेड़ियों के मध्यम से स्वार्थी, ढोंगी और चालाक राजनेताओं पर व्यंग कर रहा है।

प्रश्न: भेड़िए किस बात से दुखी थे?

उत्तर: जंगल में चुनाव होने वाला था और उन्हें ये डर था की अगर भेद नेता बन जायेंगे तो वे भूखे मर जायेंगे इसलिए भेड़िए दुखी थे।

प्रश्न: उन पर कौन सा संकट काल आने वाला थथा

उत्तर: भेड़ियों को भूखमरी का संकट आने वाला था क्योंकि जंगल में चुनाव होने वाला था और उन्हें ये डर था की अगर भेद नेता बन जायेंगे तो वे भूखे मर जायेंगे।

Similar questions