1. सूय देव के वारा सचेत करने पर भी कपट वेश धार इं को कण ने भा
य द?
2. कण ने परशुराम जी के साथ या छल कया?
3. दुयधन तथा उसके भाई भीम से वेष य करते थे ? 4. कुंती ने पत क मृयु के बाद या कया ?
5. पृथा का नाम कंुती कैसे पड़ा ?
Plz solve these questions
Answers
Answered by
1
Answer:
भोपाल। यूं तो तो भगवान सूर्यदेव को हर रोज ही जल चढ़ाया जाता है, साथ ही उनकी पूजा भी की जाती है। लेकिन मान्यता है कि रविवार के दिन सूर्यदेव को जल चढ़ाने के बहुत सारे लाभ मिलते हैं। रविवार के दिन भगवान सूर्य की पूजा का विधान है। यह मान-सम्मान और सुख-समृद्धि दिलाने वाला दिन है।
पंडित सुनील शर्मा के अनुसार इस दिन सही नियम से जल चढ़ाने से कुंडली के सारे दोष सूर्य देव की कृपा से समाप्त हो जाते हैं। इस दिन दान का भी विशेष महत्व है। दान में तांबे का बर्तन, पीले व लाल वस्त्र, गेंहू, गुड़, मोती, लाल चंदन आदि का दान करें। अपनी श्रद्धानुसार इनमें से किसी भी चीज का दान करें।
Similar questions