Hindi, asked by ashutoshshivhare007, 1 month ago

1. सही उत्तर का चयन कीजिए- (i) स्वतंत्रता का पंथ है- - (अ) सरल प्रशस्त .(स) काँटों से भरा (द) कठिन (ii) स्वामी श्रद्धानंद के अनुसार परमात्मा है- (अ) निर्गुण (ब) अव्यक्त (स) सगुण (द) सत्य स्वरूप​

Attachments:

Answers

Answered by shishir303
10

(i) स्वतंत्रता का पथ है...

➲ (स) काँटों से भरा

✎... स्वतंत्रता का पथ बेहद कांटो भरा है। इस पथ पर चलने के लिए अनेक तरह की कष्ट को कष्टों को सहना पड़ता है, तब जाकर स्वतंत्रता प्राप्त हो पाती है।

(ii) स्वामी श्रद्धानंद के अनुसार परमात्मा है- (अ) निर्गुण (ब) अव्यक्त (स) सगुण (द) सत्य स्वरूप​

➲ (द) सत्य स्वरूप​

✎... स्वामी श्रद्धानंद के अनुसार परमात्मा का सत्य स्वरूप होता है। परमात्मा का सत्यार्थ स्वरूप बताते हुए स्वामी श्रद्धानंद कहते हैं कि परमात्मा के सत्य स्वरूप का दर्शन करने के लिए हमें बाहरी आडंबर और पाखंड से अलग हटकर स्वयं के अंदर झांकना होगा, तभी हम परमात्मा के सत्य स्वरूप के दर्शन कर सकते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by mukulchanpuriya
5

Answer:

udhmikta kya hai answer bataye

Similar questions