Accountancy, asked by rohit438010, 7 months ago

1. सही विकल्प चुनकर लिखिये-
जिस व्यक्ति को उधार माल बेचा जाता है, उसे कहते हैं-
(ब) लेनदार
(स) उत्पादक
गोता माली का सिद्धान्त है-
(अ) देनदार​

Answers

Answered by jaydevdhotemty
3

Explanation:

जिस व्यक्ति को उधार माल बेचा जाता है उसे कहते हैं

Answered by shishir303
0

1. जिस व्यक्ति को उधार माल बेचा जाता है, उसे कहते हैं

(अ) देनदार (ब) लेनदार (स) उत्पादक (द) उपभोक्ता।

सही विकल्प होगा...

(ब) लेनदार

स्पष्टीकरण ⦂

व्यापार की प्रक्रिया में जिस व्यक्ति को उधार माल बेचा जाता है, उसे लेनदार कहा जाता है।

  • जिस व्यक्ति को उधार माल बेचा गया है, उससे अभी तक माल के एवज में धन का भुगतान नहीं हुआ है, इसलिये उस पर उस माल के मूल्य की देनदारी बनती है। इसी कारण उस व्यक्ति को देनदार कहा जाता है।
  • जब तक वह माल की पूरी कीमत को अदा नहीं कर देता, तब तक वो देनदार कहलाता है और कीमत वसूल करने वाला लेनदार कहलाता है।
Similar questions