Hindi, asked by sainarendracdm, 4 months ago

1.समाज में अश्लीलता फैलाने वालों पर आईपीसी की कौनसी धारा लगाई जाती है?
(क)धारा 292
(ख) धारा 302
(ग) धारा 304
(घ) धारा 353


Tell me the answer

Answers

Answered by vikashrayyadav2015
0

Answer :- समाज में अश्लीलता फैलाने वाला धारा 292 है

Answered by borhaderamchandra
0

Answer:

धारा 292 लगाई जाती है

Explanation:

भारतीय दण्ड संहिता,1860 की धारा 292 की परिभाषा:-

अगर कोई व्यक्ति द्वारा निम्न कार्य किया जाएगा, वो व्यक्ति इस धारा के अंतर्गत दोषी होगा:-

1.कोई भी अश्लील वस्तु जैसे:- पुस्तक, कागज, रेखाचित्र, रंगचित्र, आकृति, मूर्ति आदि को बेचेगा, किराए पर, देगा वितरण करेगा, लोक प्रदर्शित करेगा, उत्पादित करेगा, या अपने स्वयं के कब्जे में रखेगा।

2. अश्लीलता वाले आयात - निर्यात के व्यापार में भाग लेगा या अश्लील व्यापार करेगा।

3.अश्लीलता वाले विज्ञापन को जानबूझकर पोस्ट करेगा या सार्वजनिक स्थान पर चिपकाना आदि।

4.कोई अश्लीलता वाली माइक्रो वीडियो बनायएगा या फ़िल्म बनायएगा जिससे पूरे समाज में गलत असर पड़ रहा हो। जनसाधारण द्वारा इसका विरोध किया गया हो।

नोट:- कोई भी कार्य या वस्तु अश्लील है या नहीं इसका निर्णय लेने का अधिकार इस धारा में न्यायालय को ही है

Similar questions