1. समाजशास्त्र (Sociology) शब्द लिया गया है
(a) ग्रीक से
(b) लैटिन से
(c) लैटिन एवं ग्रीक से
(d) अंग्रेजी से
Answers
Option (c) Latin & Greek (लैटिन एवं ग्रीक से) is correct.
Explanation:-
Sociology लैटिन भाषा के सोसस (Socius) तथा ग्रीक भाषा के लोगोस (logos) दो शब्दों से मिलकर बना है जिनका अर्थ क्रमशः समाज का विज्ञान है।
इसका सही जवाब होगा :
(c) लैटिन एवं ग्रीक से
व्याख्या :
लैटिन भाषा के 'सोशियस' शब्द और ग्रीक भाषा के 'लोगस' शब्द को मिलाकर 'सोशोलॉजी' शब्द की उत्पत्ति हुई जो समाजशास्त्र के संदर्भ में प्रयुक्त किया जाता है।
'सोशियस' शब्द लैटिन भाषा से लिया गया है। 'सोशियस' शब्द मूल रूप से लैटिन भाषा का शब्द है।
सोशोलॉजी का अर्थ होता है समाज का विज्ञान या समाज का शास्त्र।
समाजशास्त्र से तात्पर्य उस शास्त्र से होता है जिसके अंतर्गत सामाजिक क्रियाकलापों का अध्ययन किया जाता है।
समाजशास्त्र एक प्रकार से मानव समाज का ही अध्ययन है, क्योंकि समाज और मानव एक दूसरे के पूरक हैं।
#SPJ3