Hindi, asked by sonu24041982, 6 hours ago

1. सम्मी ने मेले से खजरी खरीदी। []
please help me​

Attachments:

Answers

Answered by shishir303
1

दिए गए कथन में सही/गलत इस प्रकार होंगे...

सम्मी ने मेले से खँजरी खरीदी।

सही

‘ईदगाह’ कहानी में सम्मी ने मेले से खँजरी खरीदी।

वकील अदालत में न्याय करते हैं।

गलत

वकील अदालत में मुकदमे की बहस करते है, न्याय करने का काम न्यायाधीश यानि जज का होता है।

दसवीं कक्षा की परीक्षा पास ना होने पर इला ने निराश होकर कशीदाकारी छोड़ दी।

गलत

दसवीं कक्षा की परीक्षा में पास न होने पर इला निराश नही हुई और उसने कशीदाकारी नही छोड़ी।

हाथी की चाल तेज होती है।

गलत

हाथी धीमी चाल से चलने वाला प्राणी है।

बादशाह अकबर ने केशव की नक्काशी की तारीफ की थी।

सही

बादशाह अकबर ने  केशव की नक्काशी की तारीफ की और उससे नक्काशी खीखने के इच्छा प्रकट की।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions