1. समुन्द्र मंथन से क्या -क्या निकला था है ?
Answers
Answered by
2
इसके अलावा देवताओं और दैत्यों ने अपना मतभेद भुलाकर मंथन आरंभ किया। वहीं समुद्र मंथन के परिणाम स्वरूप जो चौदह मूल्यवान वस्तुएं प्राप्त हुई थीं, उनमें से हलाहल (कालकूट) विष सबसे पहले निकला था। वहीं कालकूट विष की ज्वाला बहुत तीव्र थी। हलाहल विष की ज्वाला से सभी देवता तथा दैत्य जलने लगते हैं।
Answered by
0
Answer:
समुद्र मंथन के दौरान सबसे पहले जल का हलाहल यानी विष निकला। इस हलाहल की ज्वाला बहुत ही तीव्र थी। इस जहर की ज्वाला की तीव्रता के प्रभाव से सभी देव और दानव जलने लगे । शिव जी ने इस विष को अपने गले में ही रखा, कारण उनका गला नीला हो गया और शिव जी का नाम नीलकंठ पड़ा
Similar questions