Hindi, asked by mondalsaikat1712, 1 year ago

1.समुद्र में लगने वाली आग-- 2.जंगल में लगने वाली आग-- वाक्यांश के लिए एक शब्द बताएं।

Answers

Answered by bhatiamona
40

जंगल में लगने वाली आग को दावानल कहते है.

दावानल = वन में वृक्षों की रगड़ से अपने आप से लगने वाली आग जो  दूर- दूर तक फैल जाती है, उसे दावानल कहते है, ये आग अकसर जंगल में गर्मियों खुद लग जाती है.  

समुद्र में लगने वाली आग को बड़वानल कहते है.

बड़वानल = वह आग जो समुद्र के अंदर जलती हुई मानी जाती है, समुद्र के अन्दर चट्टानों में लगने वाली आग जो सबसे अधिक प्रबल तथा भीषण मानी गयी है, उसे बड़वानल कहते है.


Similar questions