Hindi, asked by lakhanlals559, 6 months ago

(1)
समष्टि अर्थशास्त्र को सामूहिक अर्थशास्त्र क्यों कहते है?
(2) अदर्शवादी अर्थशार क्या है?
(3)/आर्थिक समस्यायों की मूल कारण क्या है?
(4)उत्पादन संभावना वक्र का ढाल किस ओर गिरता है?
(5)एक समाजवादी अर्थव्यवस्था का मूल उद्देश्य क्या होता है?

Answers

Answered by deepbukkal
0

Answer:

कीन्स ने 'सामान्य सिद्धान्त' की रचना की थी। प्रो. कीन्स के अनुसार- “राष्ट्रीय तथा विश्वव्यापी आर्थिक समस्याओं का अध्ययन समष्टि अर्थशास्त्र के अंतर्गत किया जाना चाहिए।” इस प्रकार समष्टि अर्थशास्त्र में अर्थव्यवस्था का अध्ययन समग्र रूप से किया जाता है। ... अत: इसे कलु यागे संबधी अथवा सामूहिक अर्थशास्त्र भी कहते है

वेकर कोकर के अनुसार - ''समाजवाद वह नीति या सिध्दांत है जिसका उददेश्य एक लोकतांत्रिक केन्द्रीय सत्ता द्वारा प्रचलित व्यवस्था की अपेक्षा धन का श्रेष्ठ कर वितरण और उसके अधीन रहते हुए धन का श्रेृठतर उत्पादन करना है।''

Explanation:

आर्थिक समस्या (चयन की समस्या)- आर्थिक समस्या मूल रूप से साधनों की दुर्लभता (सीमितता) की समस्या है। सीमितता का अर्थ है–साधनों की कुल पूर्ति उनकी कुल मांग से कम होना है ( मांग > पूर्ति ) मांग तथा पूर्ति में असंतुलन के कारण आर्थिक समस्या उत्पन्न होती है।

Similar questions