Hindi, asked by panchanandash1, 7 months ago


1. समय बहुत मूल्यावान होता है। यह बीत जाए तो लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करके भी इसे वापस नहीं लाया जा सकता। इस संसार में जिसने भी समय की कद्र की है, उसने सुख के साथ जीवन गुजारा है और जिसने समय की बर्बादी की, वह खुद ही बर्बाद हो गया है। समय का मूल्य उस खिलाड़ी से पूछिए, जो सेकंड के सौवे हिस्से से पदक चूक गया हो। स्टेशन पर खड़ी रेलगाड़ी एक मिनट के विलंब से छूट जाती है। आजकल तो कई विद्यालयों में देरी से आने पर विद्यालय में प्रवेश भी नहीं करने दिया जाता। छात्रों को तो समय का मूल्य और भी अच्छी तरह समझ लेना चाहिए, क्योंकि इस जीवन की कद्र करके वे अपने जीवन के लक्ष्य को पा सकते हैं।

(क) उपरोक्त गद्यांश में कीमती किसे माना गया है?
(i) जीवन को
(ii) अनुशासन को
(iii) समय को
(iv) खेल को

(ख) किसने सुख के साथ जीवन गुजारा
(i) जिसने दुनिया में खूब धन कमाया
(ii) जिसने मीठी बाणी बोली
(iii) जिसने समय की कद्र की
(iv) जिसने समय को बर्बाद किया

(ग) सेकंड के सौवें हिस्से से पदक कौन चूक जाता है
(i) खिलाड़ी जिसने मामूली अंतर से पदक गंवा दिया हो
(ii) वह यात्री जिसकी ट्रेन छूट गई
(iii) उपर्युक्त दोनों लोग
(iv) इनमें कोई नहीं

(घ) छात्रों को समय की कद्र करने से क्या लाभ होता है?
(i) वे स्वस्थ हो जाते हैं।
(ii) वे मेधावी बन जाते हैं।
(iii) वे सभी विषयों में 100% अंक प्राप्त करते हैं।
(iv) वे लोकप्रिय हो जाते हैं।

(ङ) इस गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक होगा
(i) समय का मूल्य
(ii) जीवन का लक्ष्य
(iii) विद्यार्थी जीवन में समय का महत्त्व
(iv) अनुशासन

Answers

Answered by kavyarajput28582
5

Answer:

सेकंड के सौवें हिस्से से पदक कौन चूक जाता है? i)खिलाड़ी जिसने मामूली अंतर से पदक गंवा दिया हो(ii) वह यात्री जिसकी ट्रेन छूट गई(iii) उपर्युक्त दोनों लोग(iv) इनमें कोई

Answered by franktheruler
1

दिया गए गद्यांश के आधार पर प्रश्नों के उत्तर निम्न प्रकट से दिए गए है।

क) उपरोक्त गद्यांश में कीमती किसे माना गया है?

उपरोक्त गद्यांश में कीमती समय को माना गया है।

विकल्प (iii)

ख) किसने सुख के साथ जीवन गुजारा?

जिसने समय की कद्र की उसने सुख के साथ जीवन गुजारा।

विकल्प (iii)

(ग) सेकंड के सौवें हिस्से से पदक कौन चूक जाता है?

सेकंड के सौवें हिस्से से पदक वह खिलाड़ी पदक चूक जाता है जिसने मामूली अंतर से पदक गंवा दिया हो।

विकल्प (i)

(घ) छात्रों को समय की कद्र करने से क्या लाभ होता है?

छात्रों को समय की कद्र करने से यह लाभ होता है कि वे मेधावी हो जाते है।

विकल्प (ii)

(ङ) इस गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक होगा

समय का मूल्य

विकल्प (i)

  • गद्यांश में समय के महत्व को बताया गया है। यदि किसी ने समय की कद्र की तो वह जीवन में सफल हो जाता है , जिसने समय की अवहेलना की उसका जीवन व्यर्थ चला जाता है।

#SPJ3

Similar questions