(1)
सर हिमालय का हमने न झुकने दिया पंक्ति में सर किसका प्रतीक है:-
(क) स्वाभिमान।
(ख) सिर्फी
(ग) घमंडा
(घ) पराक्रम
Answers
सही उत्तर है, विकल्प...
(क) स्वाभिमान
व्याख्या:
सर हिमालय का हमने न झुकने दिया इस पंक्ति में सर स्वाभिमान का प्रतीक है अर्थात हिमालय के रूप में यह स्वाभिमान भारतीयों के स्वाभिमान का प्रतीक है।
हिमालय पर्वत भारत की पहचान है और यह भारतीयों का प्रतीक है, यानी हिमालय का सर नहीं चुका तो भारतीयों का सर नहीं झुका। देश की सीमा पर रक्षा करने वाले सैनिकों ने दुश्मन देश द्वारा आक्रमण करने पर वीरता पूर्वक संघर्ष कर अपने देश की आन-बान को बनाए रखा और हिमालय का सर नहीं झुकने दिया अर्थात सारे भारतीयों का स्वाभिमान बरकरार रखा, यहाँ पर कवि का कहने का यही तात्पर्य है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
(ग) 'कर चले हम फ़िदा' कविता में क्या संदेश दिया गया है ?
https://brainly.in/question/14567224
.............................................................................................................................................
कविता के आलोक में सैनिक के जीवन की चुनौतियों का उल्लेख करते हुए भाव स्पष्ट कीजिए- ‘राम भी तुम, तुम्हीं लक्ष्मण साथियो।
https://brainly.in/question/15034859
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○