Hindi, asked by sohailaayesha110, 1 month ago

1. सत्यपाल को सच्चाई के लिए पुरस्कार मिला। आप बहादुरी के लिए पुरस्कार पाने वाले किन्हीं
तीन बच्चों की सूची तैयार कीजिए। सूची तैयार करते समय नीचे पूछी गई जानकारी भी लिखिए-
प्रदेश
बहादुरी भरा कारनामा
(क)
(ख)
(ग)​

Answers

Answered by jaypatil89116
2

Answer:

अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जिंदगी बचाने वाले साहसी और वीर 18 बच्चों को इस साल के वीरता पुरस्कार से नवाजा जाएगा। वर्ष 2017 के राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार पाने वालों में 11 लड़के और और सात लड़कियां शामिल हैं। इस बार का भारत पुरस्कार जुए और सट्टेबाजी के खिलाफ आवाज उठाने वाली आगरा की नाजिया को दिया जाएगा। जिन 18 बच्चों का नाम इसके लिए चुना गया है, उनमें से तीन बच्चों को मरणोपरांत पुरस्कार दिया जाएगा। 24 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी को अपने हाथों वीरता पुरस्कार प्रदान करेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन बच्चों के लिए एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। मरणोपरांत पुरस्कार पाने वालों के परिजन यह सम्मान लेंगे। 

सट्टेबाजों की धमकी से भी नहीं डरी नाजिया

भारत पुरस्कार विजेता 16 साल नौ माह की नाजिया आगरा के मंटोला की रहने वाली हैं। नाजिया ने अपने घर के पड़ोस में कई दशकों से चल रहे जुए और सट्टे के अवैध व्यवसाय के खिलाफ आवाज उठाई। इसके लिए पहले सबूत जुटाए और फिर 13 जुलाई 2016 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। नाजिया की पहल से चार लोगों की गिरफ्तारी हुई और व्यवसाय बंद हो गया। बेहद सामान्य परिवार की नाजिया के इस कदम के बाद उसका घर से निकलना मुश्किल हो गया। न वह स्कूल जा पाती थी और न ही घर से बाहर। उसके माता-पिता को भी उसके इस कदम के लिए सताया गया। यहां तक कि उनकी भी पिटाई की गई। प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत के बाद राहत न मिलने पर परेशान होकर नाजिया ने ट्वीट करके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मदद मांगी। ट्वीट पर कार्रवाई हुई और उसे सुरक्षा दी गई। साथ ही बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू हुई। 

Answered by thooguharshitha
1

sorry I don't know ssssssssoooooorrrrrrrrrrrrrrryyyyyyyy

Similar questions