Hindi, asked by praveenluhar4902, 3 months ago


(1) शिकारी ने हिरनी के साथ कैसा व्यवहार किया ? क्यों ?​

Answers

Answered by shishir303
1

¿  शिकारी ने हिरनी के साथ कैसा व्यवहार किया ? क्यों ?​

✎... शिकारी ने हिरनी के साथ दयालुता वाला व्यवहार किया। वह घायल हिरनी को डॉक्टर के पास ले गया और उसका उपचार कराया और उपचार करवाकर अस्पताल से जंगल में छोड़ कर आता है।

एक शिकारी ने हिरनी का शिकार किया। उसने शिकार के लिए हिरनी पर गोली चलाई। हिरनी की टांग में गोली लगी। शिकारी हिरनी के पास गया तो उसने देखा कि हिरनी की आँखों में आंसू हैं, और उसने अभी-अभी एक शावक को जन्म दिया है। यह दृश्य देखकर शिकारी का दिल पसीज उठा और वह अपने कृत्य पर पछताने लगा। वह हिरनी और उसके नवजन्मे बच्चे को लेकर डॉक्टर के पास गया। उसने हिरनी का उपचार कराया, फिर दोनों को जंगल में उनके निवास पर छोड़ कर आया। इस तरह उसने हिरनी के साथ दयालुता का व्यवहार किया।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions