Hindi, asked by brovaibhavkr2008, 2 days ago

1. श्रीधर कौन था और वह लेखक के घर क्यों आया था?

2. लेखक को श्रीधर से जलन का अनुभव क्यों हो रहा था?

3.श्रीधर को देखकर लेखक को अपने ऊपर झुंझलाहट क्यों हो रही थी?

4. पूरा चाँद चमकता हुआ देखकर लेखक के मन में क्या विचार आया?

Pls dont scam and pls anwet in hindi ​

Answers

Answered by neetakarande79
3

Answer:

hope it will help you

Explanation:

1. श्रीधर कौन था और वह लेखक के घर क्यों आया था?

उत्तर: श्रीधर लेखक की माँ की प्रिय सखी रीता का पुत्र था। वह अपनी माता के साथ श्रीधर की बहन की शादी में उसके घर आया था।

2. लेखक को श्रीधर से जलन का अनुभव क्यों हो रहा था?

उत्तर: लेखक को श्रीधर से जलन का अनुभव इसलिए हो रहा था क्योंकि श्रीधर के पास ऐसे बहुत से गुण थे जो हमउम्र होने के बावजूद लेखक के पास नहीं थे। इस वजह से लेखक को गुस्सा और बहुत बुरा भी लगता था । वह अपने आप को कमजोर भी समझता था।

3. श्रीधर को देखकर लेखक को अपने ऊपर झुंझलाहट क्यों हो रही थी?

उत्तर: श्रीधर को देखकर लेखक को अपने ऊपर झुंझलाहट इसलिए हो रही थी क्योंकि श्रीधर भी इसी के उम्र का है पर वह उससे ज्यादा तगड़ा है, खेलने कूदने में भी आगे है । पर लेखक के घर के बड़े उसे खेलने नहीं जाने देते थे । उन्हें डर लगता था की कहीं उसे चोट-चपेट न लग जाए, कहीं नजर न लग जाए। अपने स्कूल के साथियों में से भी मैं एक-दो से ही बात करता हूँ। स्कूल में भी लेखक कमजोर और बीमार लड़का माना जाता था । खेलों में भी वह बहुत कम भाग लेता था । पर अब श्रीधर को देखकर उसे अपने पर ही झुंझलाहट आ रही थी।

4. पूरा चाँद चमकता हुआ देखकर लेखक के मन में क्या विचार आया?

उत्तर: पूरा चाँद चमकता हुआ देखकर लेखक के मन में यह विचार आता है कि उसकी माँ उसे अकेले कहीं भी नहीं जाने देती और चाँद की माँ इतने बड़े आकाश में चाँद को खुला घूमने के लिए छोड़ देती है।

Answered by Dontgivemebrainly
0

Answer:

Wah kich sst bhi he aa jate ho brainy pe muh utake

Explanation:

Brainlist mat bana dena galti se bhi

Similar questions