Hindi, asked by jassibura06, 7 months ago

1.तिब्बत की जमीन की स्थिति कैसी है? वहां खेती कैसे होती है?​

Answers

Answered by bhatiamona
6

तिब्बत की जमीन की स्थिति कैसी है? वहां खेती कैसे होती है?​

तिब्बती की जमीन की स्थिति छोटे-बड़े जागीरदारों के हाथों में बँटी हुई थी जिसका ज्यादातर हिस्सा मठों के हाथ में होता था। जागीरों के मालिक खेती का प्रबंध स्वयं करवाते थे| खेती करने के इए उन्हें बेगार मजदूर मिल जाते थे| तिब्बत में व्यापार व खेती  व्यवस्थित तरीके से होता थी।

              तिब्बत में कृषि के साथ  व पशुपालन का समान विकास होता है।  यहां  कृषि की पठारीय व शीतकालीन विशेषता होती है | तिब्बत में खेतीबाड़ी  मुख्य तौर पर अच्छे जलवायु वाले नदियों की घाटियों में होती है | तिब्बत में  का प्रमुख अन्न फसल है ,जिस की बुआई का क्षेत्रफल सब से बड़ा है ।इस के बाद गेहूं,सरसों व मटर  और थोड़ा बहुत धान व मक्कई हैं ।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/9799141

ल्हासा की ओर पाठ के माध्यम से तिब्बत के प्राकृतिक सौंदर्य का वर्णन करें​?

Answered by khushiraghuwanshi75
0

Answer:

कखगघचछजझ़ंपठडढणतथदधनपफबभयम

Similar questions