1) टॉग अडाना
2) तॉता लगना
मुहावरे का अर्थ
Answers
1.ताँता लगना ,2. टॉग अडाना मुहावरे का अर्थ
मुहावरा :-ताँता लगना
अर्थ :- एक के बाद आना, किसी घटना का निरंतर घटते रहना।
वाक्य :- जन्माष्टमी के त्योहार पर सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का ताँता लग जाता है ।
मुहावरा :- टॉग अडाना
अर्थ :- मुश्किलें खड़ी करना |
वाक्य :- बुरे लोगों की तो आदत ही होती है हमेशा सही काम में टांग अड़ाने की |
मुहावरे : वह पदबंध जो किसी सामान्य अर्थ का बोध ना करा कर एक विशिष्ट और विलक्षण अर्थ का बोध करायें, उन्हें ‘मुहावरा’ कहते हैं।
मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है ।