Hindi, asked by bhukyasneha123, 2 months ago

1. तुम अपने आस - पास
आस-पास की प्रदेशों को
स्वच्छ कने
रकने के लिए क्या करते हो?
ग मारे लिखोल​

Answers

Answered by pawanmerijaan
0

अपने आस-पास सफाई कैसे रखें।

अपने आसपास की सफाई पर निबंध।

प्रस्तावना:- आसपास के वातावरण साफ सुथरा हो तो किसे अच्छा नहीं लगता है हर जगह हर कोना आस पास का स्वच्छ और साफ हो ऐसी जगह सबको ही भाती है और इसमें नगर निगम और स्वच्छता कर्मी का बहुत बड़ा योगदान रहता है वह तो अपनी तरफ से पूरा योगदान देते हैं परंतु इसके बावजूद कुछ लोग गंदगी और कचरा करने से बाज नहीं आते हैं वह भी इंसान ही है आखिर कितना साफ करेंगे इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास की साफ रखने की जिम्मेदारी स्वयं लेनी होगी ताकि साफ-सफाई से हम स्वस्थ रहें और हमारा वातावरण भी स्वच्छ रहे।

आसपास की रखो सफाई.

इसमें हम सबकी भलाई.

स्वच्छ रखेंगे वातावरण.

स्वस्थ रहेंगे हम हर पल हर क्षण.

घर के हर दिन करे सफाई:– हमें हमारे घर की हर रोज सफाई करनी चाहिए वहां कचरा इकट्ठा नहीं होने देना चाहिए इससे किटाणु पनपते हैं और बीमारियां फैलती है घर की निम्न जगहों को नियमित रूप से साफ रखना चाहिए.

रसोई घर:– रसोई घर जहां हमारा भोजन इत्यादि बनता है उसकी सफाई नियमित होनी चाहिए बर्तन को अच्छी तरह से साफ रखना चाहिए ,गेस स्टैंड, बर्तन रखने की जगह ,सभी जगह साफ करना चाहिए रोज किचन की झाड़ू लगाना चाहिए साथ ही पोछा भी लगाना चाहिए ताकि खाने के साथ हम कोई गंदगी अपने खाने में नहीं आने दे और साफ-सुथरा भोजन ही खाएं साफ-सुथरा किचन रखें.

पूजा घर:- पूजा घर पूजा घर हम जहां पूजा करते हैं इसकी सफाई रखनी चाहिए नियमित पोछे ओर और धोने जैसे सामान को धोये जहां बैठकर पूजा करते है वह जगह भी पोछना चाहिए कोई कचरा पूजा घर में नहीं होने देना चाहिए इसे हमारा मन भी अच्छा रहता है और पूजा करने में भी हमारा मन लगता है।

सोने का कमरा:- सयनकक्ष जहां हम सोते हैं वहां की चादर बदलते रहे हो सके तो झाड़ू पोछा करें साथ ही वेक्यूम क्लीनर से फर्नीचर साफ रखें.

बाथरूम:- बाथरूम को रोज साफ़ करें दीवारें साफ करें डिटोल इत्यादि का प्रयोग करें ताकि कोई कीटाणु बाथरूम में ना पनपे ।

हमारे गाड़ी रखने की जगह और बगीचा:- जहां हम हमारी गाड़ी रखते हैं वहां रोज झाड़ू लगाएं और बगीचे में सफाई रखे हो ओर रोज झाड़ू लगाए और कोई भी कचरा और प्रयोग में ना आने वाले सामान को इकट्ठा ना होने दें।

clean-our-surrounding

यदि साफ सफाई नहीं रखेंगे तब

यदि हम हमारे किचन, बाथरूम ओर पूरे घर में साफ सफाई नहीं रखेंगे तो छछूंदर ,काकरोच ,मक्खी ,चीटियां, मच्छर आदि पनपते हैं और साफ सफाई में अगर हम लापरवाही बरते तो बर्तन और अन्य सामानों के साथ ये गंदगी हमारे मुंह में जाती हैं जिससे हमें कई तरह की बीमारियां पकड़ लेती है कि यदि मच्छर पनपते है तो मलेरिया कॉलरा, निमोनिया, पीलिया, यह सब बीमारी होती है जो की गन्दगी की वजह से फैलती है इसलिए हमें हमारे घर और आंगन की सफाई पर नियमित ध्यान देना चाहिए इसलिए पूरे घर पर नियमित झाड़ू और पोछा लगाना चाहिए धूल इत्यादि को पोछना ओर बगीचे में कहीं भी पानी नहीं होने देना चाहिए किसी भी तरह की गन्दगी बीमारी का लक्षण होती है इसलिए इसे बचना चाहिए और नियमित साफ – सफाई करना चाहिए।

Similar questions