Physics, asked by rohitchoudharynsp, 1 year ago

1. तार की प्रतिरोधकता बदलती है​

Answers

Answered by abhi178
3

तार की प्रतिरोधकता ( resistivity ) तापमन के परिवर्तन होने से परिवर्तित होती है । चूंकि हम जानते हैं कि प्रतिरोधकता , time of relaxation का व्युत्क्रमानुपाती होता है , जो कि नीचे दिए गए समीकं से दर्शाया गया है ।

\rho=\frac{m}{ne^2\tau}

जहाँ, \rho प्रतिरोधकता को,

n इकाई आयतन में इलेक्ट्रान की संख्या को,

e इलेक्ट्रान के आवेश को,

तथा \tau time of relaxation को दर्शाता है ।

अब चूंकि \tau तापमान के वृद्धि होने से घटता है, इसीलिए प्रतिरोधकता बढ़ने लगता है ।

प्रतिरोधकता और तापमन के बीच के संबंध को नीचे के समीकरण से दर्शाया जा सकता है ,

\rho=\rho_0[1+\alpha\Delta T]

अतः हम कह सकते हैं कि प्रतिरोधकता बदलता है तापमान के बदलने से ।

Similar questions