1)तितलियां फूलों (पर मंडरा रही है )
2)(सदा हंसने वाले तुम) आज उदास क्यों हो ?
पादप बांध का भेद बताओ
Answers
प्रश्न में दिये गये वाक्यों में (कोष्ठक) में दिये पदबंधों का भेद इस प्रकार होगा...
1. तितलियां फूलों (पर मंडरा रही है)
पदबंध : पर मंडरा रही हैं।
पदबंध का भेद : क्रिया पदबंध
2. (सदा हंसने वाले तुम) आज उदास क्यों हो?
पदबंध : सदा हंसने वाले तुम
पदबंध का भेद : सर्वनाम पदबंध
‘क्रिया पदबंध’ में कई पद एक साथ मिलकर क्रिया का कार्य करते हैं।
‘सर्वनाम पदबंध’ में जो पद समूह सर्वनाम की तरह कार्य करके वो सर्वनाम पदबंध कहलाता है।
‘पदबंध’ शब्दों का एक समूह होता है, जो एक विशिष्ट अर्थ प्रयुक्त करता है।
किसी शब्द का एक अर्थ होता है और उसी अर्थ को एक से अधिक पद एक समूह में मिलकर दर्शाते हो तो वह समूह वाले पदों को ‘पदबंध’ कहते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
मेरी आहट सुनते ही '..वह उठकर चला गया । पदबंध का भेद पहचानो। *
https://brainly.in/question/20788401
..........................................................................................................................................
तताँरा एक सुंदर और शाक्तिशाली युवक था।– रेखांकित पदबंध है-
https://brainly.in/question/19796579
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Butterfly is flying flower