1. त्याग अनुपात किसके बराबर होता है ?
Answers
➲ त्याग अनुपात पुराने अनुपात और नये अनुपात के अंतर के बराबर होता है।
स्पष्टीकरण ⦂
त्याग अनुपात का सूत्र है....
त्याग अनुपात ⦂ पुराना अनुपात — नया अनुपात
इससे स्पष्ट है कि त्याग अनुपात पुराने अनुपात और नये अनुपात के अंतर के बराबर होता है।
त्याग अनुपात से तात्पर्य उस अनुपात से होता है, जब किसी नये साझेदार के पक्ष में पुराना साझेदार अपने अपने हिस्से के अनुपात का त्याग करता है। जब किसी कंपनी में नए साझेदार की प्रविष्टि होती है, तब पुराने साझेदार ख्याति का भुगतान प्राप्त करते हैं। यह भुगतान उसी अनुपात में प्राप्त करते हैं, जिस अनुपात में उन्होंने अपने का हिस्से का त्याग किया होता है। इस तरह के त्याग अनुपात से पुराने साझेदार का त्याग अनुपात कम हो जाता है।
त्याग अनुपात पुराने और नए अनुपात के बीच के अंतर के बराबर होता है।
◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌