Hindi, asked by reetkundu92, 8 months ago

1."तो यह चिमटा कोई खिलौना है?"
2."तुम्हारी उँगलियाँ तवे से जल जाती थी, इसलिए मैंने इसे ले लिया
प्रश्न-4. ईदगाह जाने की तैयारी कौन-कौन व किस प्रकार कर रहे थे?
प्रश्न-5. हामिद ने मेले से क्या खरीदा व क्यों?
(2)
प्रश्न-6.हामिद द्वारा मेले से लाए गए उपहार को देखकर दादी के मन में
अपने शब्दों में लिखिए। (2)

Answers

Answered by soniashahria504
1

Answer:

questions 5th

Hamid nae male Mae chimta kharida

Answered by shishir303
0

प्रश्न-4. ईदगाह जाने की तैयारी कौन-कौन व किस प्रकार कर रहे थे?

उत्तर : ईदगाह जाने की तैयारी हामिद और उसके दोस्त कर रहे थे। हामिद की दादी अमीना ने उसे ईदगाह के मेले में खर्च करने के लिए 3 रूपये भी दिये थे।

प्रश्न-5. हामिद ने मेले से क्या खरीदा व क्यों?

उत्तर : हामिद ने मेले से अपनी दादी अमीना के लिये लोहे का चिमटा खरीदा क्योंकि उसकी दादी का हाथ रोटी बनाते समय गर्म तवे से जल जाता था।

प्रश्न-6. हामिद द्वारा मेले से लाए गए उपहार को देखकर दादी के मन में क्या हुआ?

उत्तर : हामिद द्वारा मेले से लाए गए उपहार से दादी के मन में अपार स्नेह फूट पड़ा। पहले तो लोहे के चिमटे को देख कर गुस्सा हुई, लेकिन जब उसे हामिद से सही कारण पता चला तो उसके अंदर अपने पोते के प्रति अपार स्नेह फूट पड़ा और उसने अपने पोते को अपने गले से लगा लिया।

Similar questions