Hindi, asked by prattiy, 2 months ago

1. दिए गए क्रिया शब्दों के मूल धातु रूप लिखिए-
1. देना
2. जाना
3.धोना
4. लिखना
5.गाना
6.चलना
7.टहलना
8.खाना​

Answers

Answered by Anonymous
517

\underbrace{\large\bf\red{ \:  \:  \: उत्तर \:  \:  \: }}

✿ दिए गए क्रिया शब्दों के मूल धातु रूप लिखिए-

{\large{\bold{\pink{\rightarrow}}}} देना - दा

{\large{\purple{\rightarrow}}} जाना - जा

{\large{\orange{\rightarrow}}} धोना - धो

{\large{\blue{\rightarrow}}} लिखना - लिख

{\large{\green{\rightarrow}}} गाना - गा

{\large{\orange{\rightarrow}}} चलना - चल

{\large{\rightarrow}} टहलना - टहल

{\large{\red{\rightarrow}}} खाना - खा

______________________________

\underbrace{ \bf{\red{ \:  \:  \: अधिक \: जानकारी  \:  \:  \: }}}

✿ धातु-

जिस मूल रूप से क्रिया को बनाया जाता है उसे धातु कहते है।

जैसे :-सुन , खो, खेल, कूद, बोल , पढ़ , घूम , लिख , गा , हँस , देख , जा , खा , बोल , रो आदि।

धातु के भेद-

  • {\green{\rightarrow}} 1. मूल धातु
  • {\green{\rightarrow}} 2. सामान्य धातु
  • {\green{\rightarrow}} 3. व्युत्पन्न धातु
  • {\green{\rightarrow}} 4. यौगिक धातु

{\large{\pink{\rightarrow}}} मुल धातु -

मूल धातु किसी पर आश्रित न होकर स्वतंत्र होती हैं उसे मूल धातु कहते हैं।

जैसे : जा, खा, पी, रह, गा , रो , लिख, आदि ।

{\large{\pink{\rightarrow}}} सामान्य धातु-

धातु में जो ना प्रत्यय जोडकर उसका सरल रूप बनाया जाता है उसे सामान्य धातु कहते हैं।

जैसे : जाना , खाना , बोलना , रोना,  पढना , बैठना , लिखना , सोना , रोना , घूमना , गाना , हँसना , देखना ,सुनना आदि

{\large{\pink{\rightarrow}}} व्युत्पन्न धातु-

सामान्य धातु में प्रत्यय लगाकर या और किसी कारण से जो परिवर्तन किये जाते हैं उसे व्युत्पन्न धातु कहते हैं।

जैसे : सुलवाना , लिखवाना , दिलवाना , करवाना , खिलवाना , धुलवाना , पढवाना , कटवाना  आदि

{\large{\pink{\rightarrow}}} मिश्र धातु -

जिन संज्ञा , विशेषण और क्रिया विशेषण शब्दों के बाद  ' करना '  यह होना जैसे क्रिया पदों के प्रयोग से जो नई क्रिया धातुएं बनती हैं , उन्हें मिश्र धातुएं कहते हैं 

जैसे- मार खाना , हवा खाना , धन देना , उधार देना !

{\large{\pink{\rightarrow}}} अनुकरणात्मक धातु -

जो धातुएं किसी ध्वनि के अनुकरण पर बनाई जाती हैं , अनुकरणात्मक धातुएं कहते हैं ! जैसे - 

जैसे- टनटन - टनटनाना , चटकना , पटकना , खटकना धातुएं भी अनुकरणात्मक धातुओं के अंतर्गत आती हैं !      

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

▬▬▬▬ ▬

\underbrace{\small\bf\red{ \:  \:  \: संबंधित \: अन्य \: प्रश्न \:  \:  \: }}

धातु के कितने भेद होते है?

(A) 8

(B) 5

(C) 3

(D) 2

https://brainly.in/question/9149434?

Answered by prabhleenkaur1873
1

Answer:

3 hote hai

Explanation:

plz mark me as brainliest

Similar questions