1-दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखो ।
क-वर्ण की परिभाषा लिखो ?
ख-वर्ण के कितने भेद हैं उनके नाम लिखो?
ग- स्वर के कितने भेद हैं उनके परिभाषा के साथ उनके नाम लिखो?
Answers
Answer:
क) वर्ण उस मूल ध्वनि को कहते हैं, जिसके खंड या टुकड़े नहीं किये जा सकते। जैसे- अ, ई, व, च, क, ख् इत्यादि। वर्ण भाषा की सबसे छोटी इकाई है, इसके और खंड नहीं किये जा सकते। उदाहरण द्वारा मूल ध्वनियों को यहाँ स्पष्ट किया जा सकता है
ख ) दो भेद होते हैं
स्वर
व्यंजन
ग ka photo
क-वर्ण की परिभाषा लिखो ?
वर्ण- वर्ण उस मूल ध्वनि को कहते हैं, जिसके खंड या टुकड़े नहीं किये जा सकते। जैसे- अ, ई, व, च, क, ख् इत्यादि। वर्ण भाषा की सबसे छोटी इकाई है, इसके और खंड नहीं किये जा सकते। उदाहरण द्वारा मूल ध्वनियों को यहाँ स्पष्ट किया जा सकता है।
ख-वर्ण के कितने भेद हैं उनके नाम लिखो?
हिंदी भाषा में वर्ण दो प्रकार के होते है।
- स्वर (vowel)
- व्यंजन (Consonant)
ग- स्वर के कितने भेद हैं उनके परिभाषा के साथ उनके नाम लिखो?
उच्चारण में लगने वाला जो समय होता है, उसके अनुसार स्वर के 3 भेद होते हैं ।
ये तीनो स्वर कुछ इस प्रकार है:-
- ह्रस्व स्वर
- दीर्घ स्वर
- प्लुत स्वर
1. ह्रस्व स्वर
ऐसे स्वर, जिनका उच्चारण करने में बहुत ही कम समय लगता है, ह्रस्व स्वर कहलाते हैं । ये स्वर चार होते हैं, जो इस प्रकार से हैं:अ, इ, उ, ऋ
2. दीर्घ स्वर
ऐसे स्वर, जिनका उच्चारण करने में ‘ह्रस्व स्वर’ की तुलना में दोगुना समय लगता है, वे स्वर दीर्घ स्वर कहलाते हैं । इन स्वरों की संख्या 7 है:आ, ई, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ ।
3. प्लुत स्वर
ऐसे स्वर, जिनका उच्चारण करने में ‘ह्रस्व स्वर’ की तुलना में तीन गुना समय लगता हो, वे स्वर प्लुत स्वर कहलाते हैं । इस स्वर को ‘S’ से दर्शाते हैं । इसका उपयोग जोर से गाने, पुकारने या रोने के लिए किया जाता है, उदहारण के लिए: ओSम नमः शिवाय ।