Hindi, asked by jujudon797, 6 hours ago

1)दुःख का अधिकार का मूलभाव बताइए |

A)मनुष्य की पहचान उसकी पोशाक से होती है | यह पोशाक ही मनुष्य को समाज में दर्ज़ा दिलाती है | उसका दर्ज़ा निश्चित करती है | जीवन के बंद दरवाज़े खोल देती है | यदि हम समाज की निचली श्रेणी की अनुभूति को समझना चाहते है तो ऐसी परिस्थिति में हमारी पोशाक हमारे लिए बंधन और अड़चन बन जाती है|

B)जब भी ऐसी परिस्थिति आती है कि किसी दुखी व्यक्ति को देखकर व्यथा का भाव उत्पन्न होता है | हमें उसके दुःख का कारण जानने के लिए उसके समीप बैठने में हमारी पोशाक बंधन और अड़चन बन जाती है | उत्तम पोशाक हमें नीचे झुकने नहीं देती | पोशाक मानव - मानव के बीच दूरियाँ बढ़ाने का काम करती है |

C)दुःख की अनुभूति सभी को समान रूप से होती है अतः हमें किसी व्यक्ति के स्तर के अनुसार नहीं बल्कि मानवीयता को ध्यान में रखकर समानता का व्यवहार करना चाहिए|​

Answers

Answered by faeemsk876
0

दुःख की अनुभूति सभी को समान रूप से होती है अतः हमें किसी व्यक्ति के स्तर के अनुसार नहीं बल्कि मानवीयता को ध्यान में रखकर समानता का व्यवहार करना चचाह

Similar questions