1 दिन घर में समाचार पत्र नही आने पर पिता और पुत्र के मध्य संवाद लिखिए
Answers
Answer: (प्रात:कालीन समय : एक कमरे में पिता चहलकदमी करते हुए तथा बार-बार खिड़की की ओर निहारते हुए)
Explanation : (पिताजी अपने पुत्र रमेश से) : “रमेश देखो तो बेटा, बाहर आँगन में पेपरवाला समाचार पत्र डाल कर गया क्या ?
पुत्र रमेश : नहीं पिताजी, पेपर नहीं आया और हाँ आज आएगा भी नहीं |
पिताजी : क्यो भई रमेश आज पेपर क्यों नहीं आएगा ?
पुत्र रमेश : पिताजी आप शायद भूल गए कल पंद्रह अगस्त था |
पिता : सचमुच रमेश दिन – प्रतिदिन मेरी याददाश्त कम होती जा रही है , मै तो भूल ही गया कि कल राष्ट्रीय अवकाश था |
पुत्र : पिताजी ! वो तो ठीक है किन्तु हमें सुबह - सुबह पेपर पढ़ने कि इतनी आदत हो गयी है कि नियत समय पर समाचार पत्र पढ़ने को नहीं मिलता है तो बड़ी कोफ्त – सी होने लगती है |
पिता : यद्यपि हम टी॰ वी॰ पर समाचार सुन लेते है किन्तु अपनी सुविधा के मुताबिक बेफिक्र – से होकर अपनी पसंद के समाचारों का चयन करके उन्हें पढ़ने का आनंद ही कुछ और है |
पुत्र रमेश : हाँ पिताजी, मुझे भी समाचार पत्र के विविध जानकारी से भरे लेख पढ़ने में बहुत मज़ा आता है |
पिता : बेटा ये ज्ञानवर्धक होते है जिसमे हमारे समाज की वस्तुस्थिति का विवरण आँकड़ो के साथ प्रदत्त होता है |
पुत्र : पिताजी ये लीजिये चाय भी आ गई | (माँ से चाय लेकर अपने पिता को चाय देते हुए )
पिताजी : ठीक भई लाओ रमेश, तो आज टी॰ वी॰ ही चला दो | चाय की चुस्कियाँ तभी गले से नीचे उतरेगी |
पुत्र रमेश : ( टी॰ वी॰ चालू करते हुए और स्वयं भी चाय पीते हुए) हाँ भई आज तो इसी से काम चलाना पड़ेगा |
(दोनों पिता पुत्र टी॰ वी॰ देखते है )
xplanation: