History, asked by latikanaharkar9975, 5 months ago

1 दूसरी पंचवर्षीय योजना में किन परियोजनाओं का प्रारंभ
किया गया ?​

Answers

Answered by OyeeKanak
36

Answer:

द्वितीय पंचवर्षीय योजना का मुख्य लक्ष्य उद्योग विशेषकर भारी उद्योगिक क्षेत्र थे. प्रथम योजना जिसका लक्ष्य मुख्यतया कृषि क्षेत्र था से अलग इस योजना का मुख्य केंद्र बिंदु औद्योगिक उत्पादों का घरेलू कारण करना था, तथा इसके साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र की वृद्धि करना था.

द्वितीय पंचवर्षीय योजना महलनोबिस योजना पर आधारित था. महलनोबिस योजना एक आर्थिक विकास मॉडल योजना थी जिसकी खोज भारतीय सांख्य शास्त्री प्रसांता चंद्र महलनोबिस ने सन 1953 में की थी. इस योजना की कोशिश संसाधनों का उत्पादन के क्षेत्रों के मध्य उचित वितरण था तथा इसके साथ ही आर्थिक वृद्धि को बढ़ाना भी था. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए इसने देशव्यापी कार्य विधि शोध की तकनीक के साथ परिस्थिति का इष्टतम उपयोग करते हुए सांख्यिकी मॉडल के नये विधियों जो की भारतीय सांख्यिकी संस्थान द्वारा निर्मित थे, का उपयोग लिया गया.

Explanation:

hope it helps you please mark as brainliest

Answered by Sizzllngbabe
39

 \huge \sf{ \red{☆Answer ☆}}

द्वितीय पंचवर्षीय योजना का मुख्य लक्ष्य उद्योग विशेषकर भारी उद्योगिक क्षेत्र थे. प्रथम योजना जिसका लक्ष्य मुख्यतया कृषि क्षेत्र था से अलग इस योजना का मुख्य केंद्र बिंदु औद्योगिक उत्पादों का घरेलू कारण करना था, तथा इसके साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र की वृद्धि करना था.

Similar questions