Hindi, asked by Anjali4411, 2 months ago

1. उन विदेशियों के नाम पता करो जिन्होंने भारत में आकर सेवा की है
इनमें 'मदर टेरेसा' का नाम उल्लेखनीय है।
अन्य के बारे में भी जानकारी प्राप्त करो।​

Answers

Answered by anjalisingh0608
4

Answer:

उन विदेशियों के नाम पता करो जिन्होंने भारत में आकर सेवा की है

इनमें 'मदर टेरेसा' का नाम उल्लेखनीय है।

अन्य के बारे में भी जानकारी प्राप्त करो।

Answered by sohankumar38
1

Answer:

मदर टेरेसा (२६ अगस्त १९१० - ५ सितम्बर १९९७) जिन्हें रोमन कैथोलिक चर्च द्वारा कलकत्ता की संत टेरेसा के नाम से नवाज़ा गया है, का जन्म आन्येज़े गोंजा बोयाजियू के नाम से एक अल्बेनीयाई परिवार में उस्कुब, उस्मान साम्राज्य (वर्त्तमान सोप्जे, मेसेडोनिया गणराज्य) में हुआ था। मदर टेरसा रोमन कैथोलिक नन थीं, जिन्होंने १९४८ में स्वेच्छा से भारतीय नागरिकता ले ली थी। इन्होंने १९५० में कोलकाता में मिशनरीज़ ऑफ चैरिटी की स्थापना की। ४५ सालों तक गरीब, बीमार, अनाथ और मरते हुए लोगों की इन्होंने मदद की और साथ ही मिशनरीज ऑफ़ चैरिटी के प्रसार का भी मार्ग प्रशस्त किया।

Similar questions