Hindi, asked by mohit7858822461, 2 months ago

1. उपसर्ग की परिभाषा देते हुए दो उदाहरणों द्वारा अपनी बात स्पष्ट कीजिए।​

Answers

Answered by XxSANDHUxX
6

\huge\mathcal\colorbox{yellow}{{\color{blue}{AnSwEr~↓~↓~}}}

जैसे - अ, अनु, अप, वि, आदि उपसर्ग है। उपसर्ग = उप (समीप) + सर्ग (सृष्टि करना) इसका अर्थ है- किसी शब्द के समीप आ कर नया शब्द बनाना। जो शब्दांश शब्दों के आदि में जुड़ कर उनके अर्थ में कुछ विशेषता लाते हैं, वे उपसर्ग कहलाते हैं। 'हार' शब्द का अर्थ है पराजय।

\huge\colorbox{pink}{Hope\:It\:Help\:U}

Answered by mohammedhaseebuddin
1

Answer:

your ANSWER/-

Explanation:

वह शब्दांश जो किसी शब्द के पूर्व अथवा पहले लगकर उस शब्द का अर्थ बदल देते हैं अथवा उसमें नई विशेषता उत्पन्न कर देते हैं उपसर्ग कहलाते हैं. अथवा लघुत्तम सार्थक शब्द खंड जो अन्य शब्दों के आदि में जुड़ कर उनका अर्थ बदल देते हैं उपसर्ग कहलाते हैं.

शब्द से पूर्व जो अक्षर या अक्षर समूह लगाया जाता है उसे उपसर्ग कहते हैं जैसे सु + पुत्र = सुपुत्र . यहाँ “सु” शब्दांश “पुत्र” शब्द के साथ जुड़कर नए शब्द का निर्माण हुआ हैं. यहाँ ‘सु’ शब्दांश हैं शब्द नहीं हैं. शब्द वाक्य में स्वतंत्र रूप से प्रयुक्त हो सकता हैं, शब्दांश नहीं. शब्दांश तो केवल किसी शब्द से जुड़कर ही नए अर्थ की रचना में सहायक होते हैं.

Similar questions