Hindi, asked by siyapaul6666, 4 months ago

1-उपसर्ग और प्रत्यय क्या होते हैं सही विकल्प चुनिए-

Answers

Answered by harshadupadhye1008
1

Answer:

उपसर्ग उस अक्षर या अक्षर समूह को कहते हैं जो किसी शब्द के पहले जुड़कर उसके अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं. जैसे-निश्चित (निश्+चित), निश्वास (निश्+श्वास), निश्चय (निश्+चय)

वैसा अक्षर या शब्द जो किसी शब्द के आगे लगकर उसका अर्थ बदल दे उसे उपसर्ग कहा जाता है। जैसे- अनु+पात, अभि+मान अनु+रोध इत्यादि। जोड़ चिन्ह के पहले वाले जितने भी शब्द हैं सभी उपसर्ग हैं जोड़ के बाद वाले मूल शब्द हैं। वैसा अक्षर या शब्द जो किसी शब्द के पीछे लग कर उसका अर्थ बदल दे उसे प्रत्यय कहते हैं।

Answered by geetdua2009
0

Answer:

उपसर्ग उस अक्षर या अक्षर समूह को कहते हैं जो किसी शब्द के पहले जुड़कर उसके अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं.

ऐसे शब्द जिनका स्वतंत्र अस्तित्व नहीं होता लेकिन वे दुसरे शब्द के बाद लगकर उनका अर्थ बदल देते हैं, वे प्रत्यय कहलाते हैं।

Similar questions