Hindi, asked by kalpjain436, 16 days ago

( 1 ) ' उत्साह' कविता में 'नवजीवन 'वाले किसे कहा गया है और क्यों ?


(2)'अट नहीं रही है 'कविता के आधार पर बसंत ऋतु की शोभा का वर्णन कीजिए ।

(3)' उत्साह' कविता में बादल किन-किन अर्थो की ओर संकेत करता है ?


(4) लेखक ने क्या सोचकर सेकंड क्लास का टिकट लिया ?


(5) लेखक को नवाब साहब के किन हाव-भावों से महसूस हुआ कि वे उनसे बातचीत करने के लिए तनिक भी उत्सुक नहीं हैं?


(6) नवाब साहब द्वारा खीरा खाने की तैयारी का एक चित्र प्रस्तुत किया गया है। इस पुरी प्रक्रिया को अपने शब्दों में व्यक्त कीजिए।

Answers

Answered by bhardwajpriya947
0

Answer:

1, उत्साह कविता में नवजीवन वाले विशेषषण दो शब्द के साथ लगा है बदलो के साथ और कवि के साथ बादलों को नवजीवन इस लिए कहा है किउनकी वे वर्षा करके मुरझाई सी धरती में नया जीवन फेंक देते है वे धरती को उपजाऊ बना देते है

Answered by anshikaanshika393
1

( 1 ) 'उत्साह' कविता में 'नवजीवन वाले विशेषण दो शब्दों के साथ लगा है- बादलों के साथ तथा कवि के साथ। बादलों को नवजीवन वाले इसलिए कहा गया है क्योंकि वे वर्षा करके मुरझाई-सी धरती में नया जीवन फेंक देते हैं। वे धरती को उपजाऊ बना देते हैं और गर्मी से मुक्ति दिलाते हैं।

( 2 ) कवि ने बसंत में प्रकृति की शोभा का सुंदर उल्लेख किया है। ऐसा लगता है जैसे इस ऋतु में सुंदरता प्रकृति के कण-कण में समा- सी जाती है। प्रकृति के कोने-कोने से अनूठी-सी सुगंध भर जाती है जिससे कवियों कल्पना ऊँची उड़ान लेने लगती है। चाह कर भी प्रकृति की सुंदरता से आँखें हटाने की इच्छा नहीं होती।

( 3 ) कविता में बादल ललित कल्पना और क्रांति चेतना ओर संकेत करता है। यह एक तरफ पीड़ित-प्यासे लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है तो दूसरी तरफ वह नई कल्पना और नए अंकुर के लिए विध्वंस, विप्लव और क्रांति चेतना की ओर संकेत करता है।

( 4 ) लेखक को नई कहानी के सोच-विचार के लिए एकांत चाहिए था। साथ में प्राकृतिक दृश्य देखते हुए किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं होती। एकांत की इच्छा के कारण लेखक ने सेकंड क्लास का टिकट खरीदा।

( 5 ) जब लेखक अपनी सीट पर बैठा तो नवाब साहब उनसे नजरें मिलाने से बच रहे थे। नवाब साहब खिड़की के बाहर देख रहे थे। इन हाव भावों से पता चलता है कि नवाब साहब लेखक से बातचीत करने के लिए तनिक भी उत्सुक नहीं थे।

( 6 ) नवाब साहब ने बड़े करीने से खीरों को तौलिये पर रखा। फिर उन्होंने अपनी जेब में से चाकू निकाला और खीरे के सिरे को काट दिया।

I hope that you have get your answer..

PLEASE MARK ME AS BRAINLIEST..

THANK YOU..

Similar questions