Social Sciences, asked by Rahul9570, 9 months ago

1. उदाहरण के साथ ‘पदार्थ' की परिभाषा लिखें।
2. उदाहरण के साथ द्रव्य की परिभाषा लिखें।
3. ठोस एवं द्रव में कोई तीन अंतर बताएँ।​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

दार्थ की आम परिभाषा है कि 'कुछ भी' जिसका कुछ-न-कुछ वजन (Mass) हो और कुछ-न-कुछ 'जगह घेरती' (Volume) हो उसे पदार्थ कहते है। उद्धरण के तौर पर, एक कार जिसका वजन होता है और वह जगह भी घेरती है उसे पदार्थ कहेंगे।पदार्थ के कणों की विशेषताये-

पदार्थ के कण बहुत छोटे होते हैं।

पदार्थ के कणों के बीच स्थान होता है।

पदार्थ के कण निरंतर घूमते रहते हैं।

पदार्थ के कण एक दूसरे को आकर्षित करते हैं

हमारे ब्रम्हांड की वो हर एक चीज़ जो कुछ न कुछ स्थान घेरती है और द्रव्यमान होता है, उसे द्रव्य कहते हैं।

उदाहरण के तौर पर – पानी, हवा, लकड़ी, पृथ्वी का आयनमंडल इत्यादि।

भौतिक अवस्थाएँ

द्रव्य के मुख्यतः तीन भौतिक अवस्थायें होते है

ठोस : लकड़ी, पत्थर, कांच, लोहा, इत्यादि।

द्रव : पानी, तेल, पारा, चाय इत्यादि।

गैस : हवा, भाप, धुआँ, इत्यादि।

इसके अलावा कुछ अन्य विशेष परिस्थिति मे पाये जाने वाले द्रव्य की अवस्थाएं प्लाज्मा, बोस आइन्सटीन संघनित, फर्मीऑनिक संघनित आदि भी होते हैं।

रासायनिक अवस्थाएँ

द्रव्य को रासायनिक प्रकृति के आधार पर निम्नलिखित तीन भागों मे बाटा गया है।

तत्व : गोल्ड, सिल्वर, चाँदी, तांबा, लोहा, आयरन, सोडियम, हाइड्रोजन इत्यादि।

यौगिक : पानी, कार्बन मोनोऑक्साइड, सोडियम क्लोराइड इत्यादि।

मिश्रण : शर्बत, हवा अथवा वायु, समुद्री पानी, धूम कोहरा (Smog) इत्यादि।

ठोसों का आकार एवं आयतन निश्चित होता है। ठोसों में संपीड्यता(compressibility) नगण्य होती है। ठोस के उदाहरण- पत्थर, ईट, बर्फ आदि। द्रव अवस्था में पदार्थों के अणु ठोस पदार्थों की तुलना में एक दूसरे से दूर-दूर होते हैं।

hope this have helped you out

please do follow

and Mark me as the brainliest

Answered by stefangonzalez246
0
  1. पदार्थ: कोई भी वस्तु जिसमें द्रव्यमान हो और स्थान घेरती हो, पदार्थ कहलाती है।  उदाहरण के लिए: लकड़ी, कागज, किताब, आदि।
  2. द्रव्य:  ब्रह्माण्ड में उपस्थित वह सभी  वस्तु  जिनमें द्रव्यमान एवं आयतन होता है द्रव्य कहलाता है. उदाहरण के लिए: हवा, पानी, लोहा, प्लास्टिक आदि ।
  3. ठोस और द्रव के बीच अंतर इस प्रकार हैं:-
  • ठोस में कण बारीकी से पैक होते हैं जबकि द्रव  में यह तुलनात्मक रूप से ढीले होते हैं।
  • ठोस का निश्चित आकार  होता है क्योंकि इसमें अणुओं के बीच आकर्षण बल अधिक होता है। तरल के मामले में, आकर्षण बल ठोस से अपेक्षाकृत कम होता है और इसलिए यह उस कंटेनर का आकार ले लेता है जिसमें इसे रखा जाता है।
  • ठोस का घनत्व द्रव की तुलना में अधिक होता है।

Similar questions