Physics, asked by ugrashenrao, 11 months ago

1. उदाहरण देकर समझाइए कि चुम्बकीय बल
किस प्रकार उत्पन्न होता है तथा किन
वस्तुओं पर कार्य करता है?​

Answers

Answered by apanwar36
6

Answer:

चुंबकीय क्षेत्र विद्युत धाराओं और चुंबकीय सामग्री का चुंबकीय प्रभाव है। किसी भी बिन्दु पर चुंबकीय क्षेत्र दोनों, दिशा और परिमाण (या शक्ति) द्वारा निर्दिष्ट किया जाता है; इसलिये यह एक सदिश क्षेत्र है। चुम्बकीय क्षेत्र गतिमान विद्युत आवेश और मूलकणों के अंतर्भूत चुंबकीय आघूर्ण द्वारा उत्पादित होता है।

'चुम्बकीय क्षेत्र' शब्द का प्रयोग दो क्षेत्रों के लिये किया जाता है जिनका आपस में निकट सम्बन्ध है, किन्तु दोनों अलग-अलग हैं। इन दो क्षेत्रों को B तथा H, द्वारा निरूपित किया जाता है। H की ईकाई अम्पीयर प्रति मीटर (संकेत: A·m−1 or A/m) है और B की ईकाई टेस्ला (प्रतीक: T) है।

चुम्बकीय क्षेत्र दो प्रकार से उत्पन्न (स्थापित) किया जा सकता है- (१) गतिमान आवेशों के द्वारा (अर्थात, विद्युत धारा के द्वारा) तथा (२) मूलभूत कणों में निहित चुम्बकीय आघूर्ण के द्वारा[1][2] विशिष्ट आपेक्षिकता में, विद्युत क्षेत्र और चुम्बकीय क्षेत्र, एक ही वस्तु के दो पक्ष हैं जो परस्पर सम्बन्धित होते हैं।

चुम्बकीय क्षेत्र दो रूपों में देखने को मिलता है, (१) स्थायी चुम्बकों द्वारा लोहा, कोबाल्ट आदि से निर्मित वस्तुओं पर लगने वाला बल, तथा (२) मोटर आदि में उत्पन्न बलाघूर्ण जिससे मोटर घूमती है। आधुनिक प्रौद्योगिकी में चुम्बकीय क्षेत्रों का बहुतायत में उपयोग होता है (विशेषतः वैद्युत इंजीनियरी तथा विद्युतचुम्बकत्व में)। धरती का चुम्बकीय क्षेत्र, चुम्बकीय सुई के माध्यम से दिशा ज्ञान कराने में उपयोगी है। विद्युत मोटर और विद्युत जनित्र में चुम्बकीय क्षेत्र का उपयोग होता है।

Answered by preetykumar6666
6

चुंबकीय बल:

चुंबकीय बल आकर्षण या प्रतिकर्षण है जो उनकी गति के कारण विद्युत आवेशित कणों के बीच उत्पन्न होता है। यह इलेक्ट्रिक मोटर्स की कार्रवाई और लोहे के लिए मैग्नेट के आकर्षण जैसे प्रभावों के लिए जिम्मेदार बुनियादी बल है।

चुंबकीय बल के उदाहरण एक कम्पास, एक मोटर, मैग्नेट है जो रेफ्रिजरेटर, ट्रेन पटरियों और नए रोलर कोस्टर पर सामान रखता है। सभी मूविंग चार्ज एक चुंबकीय क्षेत्र को जन्म देते हैं और ऐसे चार्ज जो इसके क्षेत्रों से गुजरते हैं, एक बल का अनुभव करते हैं।

Hope it helped..

Similar questions