Hindi, asked by anildabral, 10 months ago

1.उददेश्य और विधेय अलग करके लिखे
(क) सोहना ने अमरूद खाया ।
(ख) नौकरानी ने बरतन धोए ।
ग.शिवांशा का भाई दूध पीकर सो गया ।
घ. किसान दुकानदार से गेहूं तुलवाता है।
(ड) एक युवक चलती बस से गिर गया।
(च) गीता के पिताजी दुकान गए ।
छ) मुझे गाना गाने जाना है।
(ज) यात्री कुली से सामान उठवाता है।
झ) अघ्यापिका पुस्तक से पढ़ा रही है।
ज) आराधना लंबी युवती है।​

Answers

Answered by lovelybhardwaj32
1

Answer:

** उद्देश्य - जिसके बारे में कहा गया है।

** विधेय - जो कहा जाता है।

उद्देश्य विधेय

(क) सोहन अमरूद खाया ।

(ख) नौकरानी बर्तन धोए।

(ग) शिवांश का भाई दूध पीकर सो गया।

(घ) दुकानदार। गेहूं तूलवाता है।

(ड़) एक युवक चलती बस से गिर गया।

(च) गीता पिताजी दुकान गए।

(छ) मुझे गाना गाने जाना है।

(ज) यात्री कूली से सामान उठवाता है।

(झ) अध्यापिका पुस्तक से पढ़ा रही है।

(ञ) आराधना लंबी युवती है।

Similar questions