1-V-NEVEN
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में दीजिए-
(क) कवि किसकी जय बोलने के लिए कह रहा है?ATA
(ख) क्रांतिकारी गरदन का मोल लिए बिना कहाँ चढ़ गए हैं?
'दीप' शब्द का प्रयोग किसके लिए किया गया है ।
(घ) “धरती का डोलना' किस बात की ओर इशारा करता है?
|
Answers
Answer:
YOUR ANSWER IS IN THE ATTACHMENT.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में दीजिए।
(क) कवि किसकी जय बोलने के लिए कह रहा है?
उत्तर : कवि देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर देने वाले देश के शहीदों की जय बोलने के लिए कह रहा है।
(ख) क्रांतिकारी गरदन का मोल लिए बिना कहाँ चढ़ गए हैं?
उत्तर : क्रांतिकारी गर्दन का मोल लिए पुण्य की वेदी पर चढ़ गए हैं अर्थात उन्होंने अपना बलिदान कर दिया है।
(ग) 'दीप' शब्द का प्रयोग किसके लिए किया गया है ।
उत्तर : दीप शब्द का प्रयोग उन शहीदों के लिए किया गया है, जिन्होंने दीप की भाँति जले और अपने देश की रक्षा करते रहे, जो अंत में बिना तेल के बुझ गए यानि जो देश की आन पर मर मिटे।
(घ) “धरती का डोलना' किस बात की ओर इशारा करता है?
उत्तर : धरती का डोलना इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि देश की रक्षा में अपनी जान न्योछावर करने वाले वीर शहीदों ने जो सिंह की गर्जना की है, उससे धरती भयभीत होकर अभी तक डोल रही है, अर्थात इन वीरों के पराक्रम से शत्रु भयभीत हो गए हैं।