1- वाक्य में मूल रूप में प्रयोग होने वाले शब्दों को क्या कहते हैं?
2- क्रिया के होने के समय का बोध कराने वाले क्रिया-विशेषण को क्या कहते हैं?
3- समान अनुसार तुल्य जैसे संबंधबोधक को क्या कहते हैं?
hey mates plz help me today is mie exam!
Answers
Answer:
1- वाक्य में मूल रूप में प्रयोग होने वाले शब्दों को क्या कहते हैं?
Ans) रूप वाक्य में प्रयुक्त शब्द को कहते हैं। इसे पद भी कहा जाता है। ... एक तो शुद्ध रूप है या मूल रूप है जो कोश में मिलता है और दूसरा वह रूप है जो किसी प्रकार के संबंध-सूत्र से युक्त होता है। यह दूसरा, वाक्य में प्रयोग के योग्य रूप ही 'पद' या 'रूप' कहलाता है।
2- क्रिया के होने के समय का बोध कराने वाले क्रिया-विशेषण को क्या कहते हैं?
ans)कालवाचक क्रियाविशेषण – जिस क्रियाविशेषण शब्द से क्रिया के काल यानी समय का पता चले उसे कालवाचक क्रियाविशेषण कहते हैं; जैसे- अंशु अभी गई है।
3- समान अनुसार तुल्य जैसे संबंधबोधक को क्या कहते हैं?
ans)समतासूचक संबंधबोधक :- जो अव्यय शब्द समानता का बोध कराते हैं उन्हें समतासूचक संबंधबोधक कहते हैं। जहाँ पर अनुसार , सामान्य , तुल्य , तरह , सदृश , समान , जैसा , वैसा आते हैं वहाँ पर समतावाचक संबंधबोधक होता है।