1, वाक्यों में रेखांकित संज्ञा पदों का पद-परिचय दीजिए।
बच्चा बहुत बीमार है।
Answers
Answer:
हम अपना परिचय देते हैं, ठीक उसी प्रकार एक वाक्य में जितने शब्द होते हैं, उनका भी परिचय हुआ करता है। वाक्य में जो शब्द होते हैं,उन्हें ‘पद’ कहते हैं। उन पदों का परिचय देना ‘पद परिचय’ कहलाता है।
मेरा नाम इब्राहिम खान है।
* मैं हकीमपेट में रहता हूँ।
* मैं केंद्रिय विद्यालय का शिक्षक हूँ।
* मुझे व्याकरण पढ़ाना अच्छा लगता है
इस प्रकार अपने बारे में बताने को परिचय देना कहते हैं। जैसे हम अपना परिचय देते हैं, ठीक उसी प्रकार एक वाक्य में जितने शब्द होते हैं, उनका भी परिचय हुआ करता है।वाक्य में जो शब्द होते हैं,उन्हें ‘पद’ कहते हैं।उन पदों का परिचय देना ‘पद परिचय’ कहलाता है।
पद परिचय में किसी पद का पूर्ण व्याकरणिक परिचय दिया जाता है। व्याकरणिक परिचय से तात्पर्य है– वाक्य में उस पद की स्थिति बताना , उसका लिंग , वचन , कारक तथा अन्य पदों के साथ संबंध बताना।
Explanation:
Heyy mate..
heres ur answer..
hope u r satisfied..
if satisfied then plss give a hit beloww..