Geography, asked by mohanraikwar586, 3 days ago

1) वाणिज्य कृषि की कोई दो विशेषताएं लिखिए​

Answers

Answered by shishir303
3

वाणिज्य कृषि की दो विशेषताएं इस प्रकार हैं...

  • वाणिज्य कृषि में प्रति हेक्टेयर उत्पादन तो कम होता है लेकिन कृषि भूमि के बड़े क्षेत्रफल के कारण कुल उत्पादन अधिक रहता है। वाणिज्य कृषि में खेतों का आकार बड़ा होता है और खेत जोतने से फसल काटने तक सभी कार्य यंत्रों के माध्यम से किए जाते हैं।
  • वाणिज्य कृषि में चुनिंदा फसलों को चुनकर उनका विशिष्टकरण प्राप्त कर लिया जाता है। उन्हीं लाभदायक फसलों पर ध्यान केंद्रित करके उत्पादन किया जाता है, जिससे अर्थव्यवस्था को गति मिलती है।
Similar questions