Hindi, asked by jschawra46, 6 months ago

پا
1. वीरगाथा कालीन कनिमों के काम की रचना का प्रमुख विषय क्या था.
तुलसी ने राम की किस रूप में उपासना की है।तुलसीदास में राम की उपासना किस रूप में की थी ​

Answers

Answered by asajaysingh12890
3

Explanation:

भाव पक्ष - तुलसी रामकाव्य धारा के प्रतिनिधि कवि हैं । उन्होंने अपने समस्त काव्य ग्रंथों में राम के प्रति अनन्य भक्ति-भाव व्यक्त किया है । इसलिए तुलसी को राम का एकनिष्ठ एवं अनन्य भक्त के रूप में विवेचित किया गया है । परम अनुराग जब ईश्वर की ओर हो तब वह भक्ति' कहलाता हैं

Hope it's help you......

Answered by jkshukla394
0

Answer:

*MARK ME BRAINLIST*

*PLEASE*

Explanation:

गोस्वामी तुलसीदास (1511 - 1623) हिंदी साहित्य के महान कवि थे। इन्हें आदि काव्य रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि का अवतार भी माना जाता है। श्रीरामचरितमानस का कथानक रामायण से लिया गया है। रामचरितमानस लोक ग्रन्थ है और इसे उत्तर भारत में बड़े भक्तिभाव से पढ़ा जाता है। इसके बाद विनय पत्रिका उनका एक अन्य महत्त्वपूर्ण काव्य है। महाकाव्य श्रीरामचरितमानस को विश्व के 100 सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय काव्यों में 46वाँ स्थान दिया गया।[2]

तुलसीदास

काँच मन्दिर, तुलसी पीठ (चित्रकूट) में प्रतिष्ठित गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमाजन्मरामबोला

1511 ई० (सम्वत्- 1568 वि०)[1]

सोरों शूकरक्षेत्र, कासगंज , उत्तर प्रदेश, भारतमृत्यु1623 ई० (संवत 1680 वि०)

वाराणसीगुरु/शिक्षकनरहरिदासदर्शनवैष्णवखिताब/सम्मानगोस्वामी, अभिनववाल्मीकि, इत्यादिसाहित्यिक कार्यरामचरितमानस, विनयपत्रिका, दोहावली, कवितावली, हनुमान चालीसा, वैराग्य सन्दीपनी, जानकी मंगल, पार्वती मंगल, इत्यादिकथनसीयराममय सब जग जानी।

करउँ प्रनाम जोरि जुग पानी ॥

(रामचरितमानस १.८.२)धर्महिन्दूदर्शनवैष्णव

Attachments:
Similar questions