1. वैशाली में महामुनि बुद्ध से मिलने सरोवर तट पर कौन आया था ?
Answers
Answered by
1
➲ वैशाली में महामुनि बुद्ध से मिलने सरोवर तट पर ‘मार’ आया था।
व्याख्या ⦂
✎... जब महात्मा बुद्ध आम्रपाली से रिक्शा लेकर चार माह के लिए वेणुमति नगर चले गए। वर्षा काल के दौरान वैशाली वापस आ गए और मर्कट नामक सरोवर के तट पर रहने लगे। एक दिन जब वे एक वृक्ष के नीचे बैठे थे तो उनके पास ‘मार’ आया और उनसे कहने लगा कि हे महामुनि! अब आपके निर्वाण का समय आ गया है। आप बहुत लोगों को मुक्त कर चुके हैं, और कई लोग तो मुक्ति के मार्ग पर हैं, जिन्हें शीघ्र ही मुक्ति मिल जानी है। उसकी बात सुनकर तथागत ने कहा तुम चिंता मत करो। मैं आपसे तीसरे मास में निर्वाण प्राप्त करूंगा। मैं अपनी प्रतिज्ञा पूरी कर चुका हूँ। यह सुनकर ‘मार’ बहुत प्रसन्न हुए और चले गए।
◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌
Similar questions