Hindi, asked by anshualawa16, 5 months ago

1 वंशीधर ने किससे से बेर
मोल लिया था​

Answers

Answered by shishir303
2

वंशीधर ने पंडित अलोपदीन से बैर मोल ले लिया था।

व्याख्या ⦂

✎... ‘नमक का दरोगा’ कहानी में वंशीधर एक ईमानदार दरोगा था। जिसकी नई-नई नौकरी लगी थी। वह रिश्वत नहीं लेता था। एक बार उसने अपनी ड्यूटी के दौरान पंडित अलोपदीन की गाड़ियां जाते हुए देखी, जो अवैध नमक से भरी हुई थी। उसने उन सभी गाड़ियों को तुरंत जब्त कर लिया और पंडित अलोपीदीन को गिरफ्तार कर लिया। पंडित अलोपदीन द्वारा रिश्वत के प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया। अलोपदीन शहर के जाने-माने प्रतिष्ठित धनाढ्य व्यक्ति थे, जिन्होंने अपने धन के बल पर सभी सरकारी महकमों तथा अन्य विभागों पर अपना प्रभुत्व स्थापित कर रखा था। इसी कारण जब वंशीधर ने पंडित अलोपदीन को गिरफ्तार करके बैर मोल ले लिया तो वंशीधर को अपनी नौकरी गंवानी पड़ गई।

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Similar questions