1) वृत्तांत-लेखन :
5
• नेताजी सुभाषचंद्र बोस विद्यालय, अकोला में संपन्न स्वतंत्रता दिवस समारोह का 70 से 80 शब्दों में
वृत्तांत-लेखन कीजिए। (वृत्तांत में स्थल, काल, घटना का उल्लेख होना आवश्यक है।)
Answers
नेताजी सुभाषचंद्र बोस विद्यालय, अकोला में संपन्न स्वतंत्रता दिवस समारोह वृत्तांत-लेखन
नेताजी सुभाषचंद्र बोस विद्यालय, अकोला में 15 अगस्त 2020 को विद्यालय के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूम-धाम से मनाया गया था | विद्यालय को चारों तरफ से सजाया गया था | सब जगह भारत के झंडे लगाए गए थे |
स्वतंत्रता दिवस समारोह सुबह 10 बजे से आरंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री सौरभ वर्मा थे| कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य जी ने की थी | सबसे पहले झंडा फहराया गया था | उसके बाद सबने मिलकर राष्ट्रिय गन गया |
समारोह में सब ने देश भक्ति के गाने गाए और शहीदों को याद किया था | नाटक प्रस्तुत किए थे और सब को देश के आज़ादी के दिन याद किए | आज़ादी के लिए किए गए संघर्षों और बलिदानों को याद किया , कैसे आज हम आज़ादी से अपना जीवन व्यतीत कर रहे है | विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह बहुत अच्छे बनाया गया था |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/17429496
विवेकानंद विद्यालय, सोलापुर में संपन्न 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान का रोचक वृत्तांत लेखन 60 से 80 शब्दों में लिखिए।(वृत्तांत में स्थल, काल, घटना का उल्लेख होना अनिवार्य है।)
Explanation:
I hope you like this ans
and I think solve this problem