1.विद्यालय की सांस्कृतिक संस्था 'रंगमंच की सचिव' 'लतिका' की ओर
से 'स्वरपरीक्षा के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को यथासमय उपस्थित
रहने की सूचना लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए। समय और स्थान
का उल्लेख भी कीजिए।
Answers
1.विद्यालय की सांस्कृतिक संस्था 'रंगमंच की सचिव' 'लतिका' की ओर से 'स्वरपरीक्षा के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को यथासमय उपस्थित रहने की सूचना लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए। समय और स्थान का उल्लेख भी कीजिए।
आप सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि अगले महीने 27अगस्त 2020 को विद्यालय की सांस्कृतिक संस्था 'स्वरपरीक्षा होने जा रही है| दसवीं से बारहवीं कक्षा के सभी छात्र 'स्वरपरीक्षा में भाग ले सकते है | स्वरपरीक्षा के लिए इच्छुक छात्रों का पंजीकरण आवश्यक है| इच्छुक छात्र सांस्कृतिक संस्था के अध्यापक को अपने नाम लिखवा सकते है| प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर जाने का मौका मिलेगा| अधिक जानकारी के लिए आप सब सांस्कृतिक संस्था के अध्यापक से पूछ सकते है|
धन्यवाद,
D.A.V पब्लिक स्कूल दिल्ली ,
'रंगमंच की सचिव'
लतिका |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/11947725
पाठशाला के प्रधानाचार्य की ओर से पाठशाला के समय में किए जाने वाले परिवर्तन संबंधी में सूचना 20-30 शब्दों तैयार कीजिए।
Answer:
kindly find the following attachment
hope this helps u
.
read more ...