Hindi, asked by siddharth3033, 1 month ago

1. विद्यालय में आयोजित बाल मेले में भाग लेने वाले दो छात्रों के बीच संवाद लगभग 50 शब्दों में लिखिए।

please answer me fast Don't spam please​

Answers

Answered by Tina135
5
  • पहला छात्र- हमें इस बाल मेले में क्या सामान रखना चाहिए|
  • दूसरा छात्र -मुझे लगता है कि हमें यहां पर पानी पूरी का ठेला लगाना चाहिए|
  • पहला छात्रा -हां परंतु यह तो बहुत सामान्य चीज हो गई|
  • दूसरा छात्रा -बात तो सही है|
  • पहला छात्रा- क्या हम किसी खेल का ठेला लगाएं|
  • दूसरा छात्रा -विचार तो अच्छा है परंतु कौन सा खेल|
  • पहला छात्र -हम गुब्बारे वाला खेल लगाते हैं|
  • दूसरा छात्र- इसमें क्या होता है|
  • पहला छात्र -इसमें हमें गुब्बारों को फोड़ने के लिए तीर कमान गुब्बारे लगाने होंगे और जो सबसे ज्यादा गुब्बारे फोड़ने का वह विजेता होगा|
  • दूसरा छात्र -यह अच्छा खेल लगता है हम यही इस बाल मेले में आयोजित करेंगे|
Similar questions