1.विद्यालय में हिंदी दिवस के कार्यक्रम में क्या-क्या हुआ होगा?
Answers
विद्यालय में हिंदी दिवस के समय कई प्रकार के करियकरम हुआ होगा जैसे कि :-
१. हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर हिंदी कि अध्यापक/अध्यापिका जी ने सभी बच्चो के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
२. कार्यक्रम में हिंदी के अध्यापक जी ने बच्चो को कई प्रकार कि प्रेरणादायक कहानियां एवं हिन्दी विषय कि महत्व को भी समझाया।
३. हमारे प्रधानाचर्य जी ने भी विद्यार्थीयो को जीवन मे हिंदी भाषा का उपयोग अधिक से अधिक करने को कहा।
४. बात- बिबाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया था
५. कई बच्चो ने भी हिंदी दिवस के लिए तैयार कि गई कविता, कहानियां और कुछ शायरी को भी प्रस्तुत किया।
६. हिंदी दिवस के कार्यक्रम के अंत होने के कुछ समय पहले हमारे प्रधानाचार्य जी ने एक प्रेरणादायक भाषण भी दिया जिन में उन्होंने कई हिंदी के महान कवियों , लेखको और विद्यमान का भी जिक्र किया ओर उनके कुछ गुणों को जीवन मे उतारने को कहा।
७ और धीरे धीरे हिंदी दिवस का समापन होने लगा।
आशा करता है यह आपके मदद आएगा।।।
Explanation:
हिन्दी दिवस के दौरान कई कार्यक्रम होते हैं। इस दिन छात्र-छात्राओं को हिन्दी के प्रति सम्मान और दैनिक व्यवहार में हिन्दी के उपयोग करने आदि की शिक्षा दी जाती है। जिसमें हिन्दी निबंध लेखन, वाद-विवाद हिन्दी टंकण प्रतियोगिता आदि होता है। ... हिन्दी भाषा को कुछ और दिन याद रखें इस कारण राष्ट्रभाषा सप्ताह का भी आयोजन होता है।